कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के कुसमुंडा खदान में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गई और देखते ही देखते डंपर में भीषण आग लग गई। डंपर चालक वाहन में ही फंसा रहा। कोल लिफ्टर के द्वारा चालक को बाहर निकाला गया, इस दौरान कोल लिफ्टर भी आग चपेट में आ गए, और झुलस गए। आनन फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वही मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम द्वारा डंपर में लगे आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरी घटना कुसमुंडा खदान की है। यहां बीते शुक्रवार की दोपहर यह हादसा हुआ है। डंपर अनियंत्रित होकर पलट गई, वहीं हादसे के बाद देखते ही देखते इंजन में आग लग गई, और चालक डंपर मे बुरी तरह फंस गया ।कुछ कोल लिफ्टर ने दूर से आग लगे डंफर को देखा, इसके बाद तत्काल वे इस घटना की जानकारी अधिकारियों को दी । कोल लिफ्टर के द्वारा चालक को बाहर निकाला गया, इस दौरान कोल लिफ्टर भी आग चपेट में आ गए, और झुलस गए। मौके पर अधिकारी पहुंचे, आनन फानन में चालक व कोल लिफ्टर को जिला अस्पताल में जाया गया जहां उनका इलाज जारी है।