कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा में गर्मी का पारा बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। बांगो थाना अंतर्गत ग्राम सासीन स्थित एक किराना दुकान में आग लग गई। घटना में दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, वहीं दुकान को भी क्षति पहुंची है। दुकान संचालक ने बताया कि इस घटना में उसे करीब दस लाख रुपयों का नुकसान हुआ है।
कोरबा के बांगो थाना क्षेत्र में आगजनी की एक घटना सामने आई है,जहां ग्राम सासीन में संचालित एक किराना दुकान में आग लग गई। आग कैसे लगी, इस बात का पता नहीं चल सका है। दूकान संचालक हितेश सिंह कोरचो ने बताया, कि बीती रात करीब वह अपनी दुकान बंद कर डेढ़ किमी दूर ग्राम बेतलो स्थित अपने घर जा रहा था। रास्ते में उसे फोन पर सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई। जब तक वह अपनी दुकान पहुंचता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था और सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। संचालक की माने तो उसे दस लाख रुपयों का नुकसान हुआ है।
दुकान संचालक हितेश की माने दुकान के बगल में पड़ोसी परिवार घर पर सो रहे थे इस दौरान सामने वाले दुकान पर अचानक भीषण आग लग गई ।जब आज की धमक अंदर तक आने लगी तब उन्हें एहसास हुआ कि घर पर आग लग गई है बाहर जाकर दुकान वाले कमरे में देखा की राशन सामान और अन्य धू धू कर जल रहा है । किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया वहीं घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी एकत्रित हो गए लेकिन तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। दुकान पर रखें गले में रखे नगदी रकम भी जल गए।
वहीं इसकी सूचना 112 और बांगो थाना पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली गई।वही दुकान मालिक का बयान दर्ज किया गया है।
