कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां राताखार मार्ग में बाइक सवार दो युवक सहित एक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार यह हादसा राताखार मार्ग में दोपहर में हुआ है। जहां एक स्पोर्ट बाइक में दो युवक और युवती सवार थे। इस बीच बाइक चालक अनियंत्रित हो गया और एक कार को जोरदार ठोकर मार दी, उसके बाद वह दूसरी कार से जाकर टकरा गया। जिसके बाद उछलकर तीनों सड़क पर जा गिरे। इस भीषण हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना में बाइक और कार वाहन दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
