कलयुगी बेटे ने अपने पिता को उतारा मौत के घाट
रायगढ़/प्रथम आवाज़ न्यूज: रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनाजोरी में पिता-पुत्र के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। बेटे ने अपने पिता के सिर पर ईंट से वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगड़े से मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2025 को ग्राम सोनाजोरी से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर गांव के निवासी धोबाराम राउत ने पुलिस को बताया कि 31 दिसंबर की शाम दिलेश्वर नागवंशी (34 वर्ष) ने उसे सूचित किया कि उसका पिता रतिराम नागवंशी घर के बरामदे में घायल पड़ा है। धोबाराम ने पड़ोसियों को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर देखा कि रतिराम नागवंशी के सिर, माथे, आंख, और कनपटी पर गंभीर चोटें थीं।
पूछताछ करने पर दिलेश्वर नागवंशी ने अपने पिता की हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी दिलेश्वर नागवंशी ने बताया कि 27 दिसंबर को वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल गया था और उन्हें साली के घर छोड़ आया था। 31 दिसंबर की दोपहर रतिराम नागवंशी ने बच्चों को वापस लाने को लेकर झगड़ा किया। विवाद के दौरान गुस्से में आकर दिलेश्वर ने ईंट से अपने पिता के सिर और चेहरे पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का निरीक्षण किया और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी से सख्त पूछताछ के बाद हत्या में प्रयुक्त लाल रंग की ईंट को बरामद किया गया। आरोपी दिलेश्वर नागवंशी को हत्या का अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 103(1) BNS के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।