करंट की चपेट में आने से हाथी की हुई मौत, घटना के बाद मचा हड़कंप
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:- हाथी प्रभावित कोरबा जिले के दो वनमंडलों में लगातार घटनाएं हो रही है। दूसरी ओर हाथियों की जान पर भी दिक्कतें कायम है। पसान रेंज के पनगंवा में एक हाथी की मौत तब हो गई जब वह आवाजाही के दौरान एक स्थान पर करंट के संपर्क में आ गया। मामले की जानकारी होने पर वन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने कूच किया है।
जानकारी मिली कि कटघोरा फारेस्ट डिविजन के अंतर्गत वन परिक्षेत्र पसान में शामिल पनगंवा में हाथी की करंट से मौत हो गई। जल्के सर्किल के बैगापारा खंजरपार में वह मृत स्थिति में मिला है। फिलहाल वन विभाग इस घटना की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।