कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीएसईबी चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत मगंलवार को राजू होटल के सामने एक दुकान में भीषण आग लग गई। घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। आग की लपटें देख आसपास के घरों सहित दूकान के लोग बाहर निकल आए।
लोगों ने इसकी सूचना सीएसईबी पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। यह आगजनी की घटना किस कारण हुई इसका खुलासा नहीं हो सका है। इस घटना में काफी नुकसान होने की बात बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी पुलिस मौके पर तैनात है।