कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: घरों को रोशन करने के लिए लगाए गए बिजली के खंभे हादसे का सबब बने हैं। एसईसीएल सुभाष ब्लॉक स्थित ट्रांसफार्मर के पास लगे बिजली खंभे की हालत जंग खाकर टूटकर गिरने की कगार पर है। यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। जो यहां रहने वाले कर्मचारियों के लिए आफत बनी हुई है। इसके बावजूद एसईसीएल प्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं। यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
वहीं इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन बना रहता है। क्षेत्रीय लोगों की शिकायतों के बावजूद विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। खास बात यह है कि जिम्मेदार इससे अनजान हैं। अधिकारियों को शायद बड़े हादसे का इंतजार है। एसईसीएल की यह लापरवाही हादसा होने पर कइयों की जान खतरे में डाल सकती है। जिन पर ध्यान देने की जरूरत है।