कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा के कोयलांचल क्षेत्र दीपका में श्रमिक संगठनों के चल रहे सत्यापन कार्य के दौरान बीएमएस के लिए खुशखबरी निकल कर सामने आई है। बीएमएस ने इस बार एचएमएस के कई वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस बार शीर्ष पर पहुंच गया है। पिछले दो दिन में हुए सत्यापन कार्य के दौरान बीएमएस में सदस्यों की संख्या 414 पहुंच गई है, एचएमएस में 408, एटक में 214, इंटक में 171 और नोटा में 23 सदस्य आए हैं। क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से एचएमएस का ही वर्चस्व रहा है, मगर जिस तरह से इस बार बीएमएस ने बाजी मारी है, उससे संगठन में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सदस्यता सत्यापन 18 व 19 जुलाई 2024
एटक 129 + 85 = 214
इंटक 123 + 48 = 171
बीएमएस 280 + 125 = 405
एचएमएस 277 + 121= 398
नोटा 21 + 06 = 27
