कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में हसदेव नदी में बने एनिकट में एक अज्ञात युवक की लाश मिली है इसके बाद से इलाके में सनसनी में फैल गई है। लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के मुताबिक़ उरगा थानांतर्गत ग्राम कनबेरी स्थित हसदेव नदी में बने एनिकट में एक युवक की लाश मिली है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। वही रेस्क्यू टीम की मदद से लाश को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई है।
