कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा पुलिस द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अवैध कच्ची महुआ शराब को उरगा क्षेत्र से लेकर मोतिसागरपारा, सीतामणी एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शराब खपाने वाले तस्करों पर कार्यवाही करने में उरगा पुलिस कोरबा को सफलता प्राप्त हुई है। मुखबीर से सूचना के अधार पर मोटरसाइकल (CH12 BP1242) से उरगा से शराब लेकर सीतामणी जा रहे आरोपी यशवंत केवर्त एवं विष्णु प्रजापति के क़ब्ज़े से 60 लीटर देशी महुआ शराब एवं सुनील बींझवार के क़ब्ज़े से 8 लीटर देशी महुआ शराब कुल 68 लीटर देशी महुआ शराब एवं एक मोटर साइकिल को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके अतिरिक्त एक अन्य प्रकरण में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी प्रेमलाल बरेठ को गिरफ़्तार किया गया है। चारो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) यशवंत पिता संजय कैवर्त्य उम्र 20 वर्ष निवासी सीतामणी कोरबा
(2) कुलदीप प्रजापति पिता बुघराम प्रजापति उम्र 19 वर्ष साकिन सीतामणी कोरबा
(3) सुनील बींझवार पिता ननकी बींझवार उम्र 36 वर्ष साकिन भाटापारा बरपाली
(4) प्रेमलाल बरेठ पिता ननकू राम बरेठ उम्र 46 वर्ष साकिन सन्डेल उरगा