उरगा में बुजुर्ग की हत्या, हत्यारे ने 5 और लोगों को दी मौत की धमकी, बदमाशों ने पुलिस को भी चेताया
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के नवापारा गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के तीन दिन बाद आरोपियों ने पांच और लोगों की हत्या की धमकी दी है। जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। आरोपियों ने तीन जगह धमकी भरे शब्द लिखे हैं। आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की बाहरी दीवारों पर धमकी भरा मैसेज लिखा है। अगला निशाना नवापारा के पकरिया गांव के मोनू नामक यूवक को बनाया है। घटना के बाद लगातार मिल रही धमकी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस के लिए उसे पकड़ना एक बड़ी चुनौती बन गई है।
यह घटना 3 दिन पहले उरगा थाना क्षेत्र के नवापारा गावं का है। 60 वर्षीय राम सिंह कंवर का गांव में घर बन रहा था। पुराना मकान तोड़कर उसके द्वारा नया मकान बनाया जा रहा था जिसके लिए बाहर में भवन निर्माण सामग्री रखी हुई थी उसी की सुरक्षा के लिए राम सिंह रात में घर के बाहर सो रहे थे। इसी बीच अज्ञात लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। वहीं दीवार पर धमकी भरा संदेश झूठ बोलेगा जगदीश तो महंगा पड़ेगा लिखा हुआ था। जिस जगदीश नाम के व्यक्ति का संदेश दीवार पर लिखा गया था वह मृतक का पुत्र है जो घर के भीतर सो रहा था।
अब आरोपी ने फिर से दीवारों पर धमकी लिखकर सनसनी फैला दी है। आरोपी ने कहा है कि राम सिंह की मौत के बाद अब पांच और लोगों की हत्याएं होंगी। इसके साथ ही आरोपी ने गांव में शराब बंद करने की भी चेतावनी दी है। संदेश में पुलिस को भी चेतावनी दी गई है कि अगर वे उसकी तलाश करेंगे तो उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।