प्रथम आवाज़ /कोरबा: लबेद जांच नाका में तैनात एक आरक्षक लाइन अटैच किया गया है। आरक्षक मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों से रकम की मांग कर रहा था, जिसका विडियो वायरल हो गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई है।
बताया जा रहा है कि करतला थाने में राहुल बघेल आरक्षक के पद पर पदस्थ था। उसकी तैनाती विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लबेद स्थित जांच बेरियर में लगाई गई थी। वह बेरियर में ड्यूटी के दौरान आवाजाही करने वाले वाहन चालकों से रकम की उगाही कर रहा था। उसकी रकम की मांग करते विडियो वायरल हो गया, जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल लाइन अटैच करने के निर्देश जारी कर दिए। इस कार्रवाई के बाद लापरवाह अफसर व जवानों में हड़कंप मचा हुआ है।
