आरोपी को पकड़ने यूपी गई थी कोरबा पुलिस, लौटते वक्त हुआ भयानक हादसा, SI की मौत, आरक्षक सहित तीन घायल
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले की पाली पुलिस की स्कार्पियो वाहन दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक सब इंस्पेक्टर की मौके पर मौत हो गई, वहीं आरोपी समेत तीन आरक्षक घायल हो गए। इस घटना के बाद तत्काल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम खंता के पास हुई है। हादसे के वक्त वाहन को गोपी नागवंशी चला रहा था कि वाहन वेंकटनगर रोड से गौरेला की ओर आने सड़क पर मेंढूका गाव के पास आज सुबह सड़क में उनके वाहन के सामने अचानक एक कुत्ते के आ जाने से चालक वाहन पर अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कई बार पलटते हुए सड़क से काफी अंदर चले गई। दर्दनाक हादसे में पाली थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की मौके पर मौत हो गई, जबकि आरक्षक शैलेंद्र तंवर को गंभीर चोट आई। एक आरक्षक नारायण कश्यप और दो चालक ड्राइवर गोपी नागवंशी और वरमु चौहान को मामूली चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि पाली पुलिस की टीम 1 सब इंस्पेक्टर 2 आरक्षक और 2 चालको के साथ पाली से 6 तारीख को कानपुर गई हुई थी किसी प्रकरण में आरोपी की पता साजी के लिए और कल कानपुर से वापस पाली आने को निकली थी। इस दौरान सुबह आज यह हादसा हो गया है।