कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को कोरबा जिला अस्पताल की कैंटीन का आकस्मिक निरीक्षण किया। कैंटीन में उम्मीद के विपरीत पसरी गंदगी और साफ-सफाई का अभाव देख अफसर हैरान हो गए। लाइसेंस भी डिस्प्ले होना नहीं पाया गया। उन्होंने कैंटीन संचालक को जमकर फटकार लगाई। टीम ने कैंटीन संचालक को शोकॉज नोटिस थमाते हुए तय पैमानों के अनुरूप व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकास भगत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान वहां से सब्जी, दाल और चावल का नमूना लिया गया। जिसे राज्य प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया गया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से कैंटीन के संचालक को शोकॉज नोटिस जारी किया गया। गौर करने वाली बात है कि कोई मरीज अस्पताल इसलिए आता है, ताकि वह अपने मर्ज से राहत पाए और स्वस्थ होकर घर लौटे। पर इस उद्देश्य के विपरीत जिला अस्पताल में संचालित कैंटीन का भोजन जिस अव्यवस्था और लापरवाही के साथ पकाया जा रहा है, उससे तो अच्छा भला सेहतमंद आदमी भी बीमार पड़े, जिसकी सावधानी से निगरानी किए जाने की जरूरत दिख रही है।