अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत, अस्पताल प्रबंधन पर लगा लापरवाही का आरोप
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: न्यू कोरबा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूति की मौत हो गई। मृतक महिला के पति ने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही बरती गई। लापरवाही की वजह से ही महिला की जान गई। जिसके कारण यह हॉस्पिटल एक बार फिर से विवाद के घेरे में आ गया है। आक्रोशित पीड़ित परिवार वालों ने इलाज में लापरवाही बरते जाने की शिकायत भी पुलिस में दर्ज कराई है।
पति के अनुसार डॉक्टरों की सलाह पर उसने सिजेरियन ऑपरेशन के लिए हां कह दिया। ऑपरेशन की तैयारी के बाद प्रसूता को 1 बजकर 30 मिनट पर ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। जहां उसने एक स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया। इसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों को आईसीयू में भर्ती कर दिया गया। कुछ देर बाद महिला के पति को बुलाकर बताया गया कि संक्रमण होने के कारण प्रसुता को एक दवा दी गई है। उन्हे बताया गया कि 24 घंटे बाद सब नॉर्मल हो जाएगा। लेकिन प्रसुता की सेहत बिगड़ती चली गई और रात करीब साढ़े 11 बजे उसकी मौत हो गई। महिला मरीज की मौत के बाद पीड़ित पति ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इस बात की शिकायत भी थाने में दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि वो जांच के बाद उचित कार्रवाई करेगी।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि महिला डिलीवरी के लिए एडमिट हुई थी। अस्पताल की ओर से बेहतर इलाज दिया गया। दवा सूट नहीं होने के चलते मरीज की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। वहीं घटना की न्यायिक जांच शुरु कर दी गई है।