अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी….
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में शराब, जुआ, सट्टा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबीर से सूचना के आधार पर ग्राम चीतापाली घोघरा नाला के पास कच्ची महुआ शराब बना रहे स्थान पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जहां पर कच्ची महुआ शराब बनाने वाले पुलिस को आता देख मौके से भाग गए।
घटना स्थल से महुआ शराब बनाने वाले उपकरण चुल्हा व सामग्री को मौके पर ही नष्ट किया गया एवं कई जरीकेन में भरा 490 लीटर हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब कुल कीमती 49000 रूपये को जब्त किया गया। थाना उरगा में अपराध क्रमांक 425/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही है। थाना उरगा पुलिस के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।