कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:– कोरबा के कटघोरा वनमंडल क्षेत्र में लगातार हाथियों का आतंक जारी है वही। इसी बीच कोरबी क्षेत्र के जंगल में हाथी ने एक अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पलटने का प्रयास किया है। दरअसल यहां जंगल से अवैध रेत परिवहन किया जा रहा था तभी हाथी को देखकर चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। वही गुस्सैल हाथी ट्रैक्टर पलटने का प्रयास करता दिख रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।