अवैध नशीली दवा की तस्करी: प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: जिले अवैध नशीले दवाई के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है । इसी दौरान थाना प्रभारी कोतवाली मोतीलाल पटेल व साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी के नेतृत्व में मुखबिर द्वारा सूचना मिली की अग्रसेन चौक के पास तीन संदिग्ध लड़के भारी मात्रा में अवैध व प्रतिबंधित नशीली दवा को घूम-घूम कर बिक्री कर रहा है। की सूचना पर टीम के द्वारा मौके पर घेराबंदी कर अग्रसेन चौक में आरोपियों के कब्जे से अवैध एवं प्रतिबंधित टैबलेट Pyeevon spas plus 240 नग, Nitrazepam 98 नग कुल 338 नग टैबलेट, 5400 नगदी एवं तीन नग मोबाइल जप्त कर धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी:
1.प्रदीप राव पिता टोकेश राव उम्र 20 वर्ष साकिन रामसागरपारा कोरबा।
2.साहिल सागर पिता स्वर्गीय सुनील सागर उम्र 22 वर्ष राम सागर पर कोरबा।
3.देव प्रसाद सतनामी पिता स्वर्गीय सुखदेव सतनामी उम्र 24 वर्ष साकिन दर्री रोड कोरबा।