अवैध गांजा के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी, 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कोरबा पुलिस की कार्यवाही जारी है। वही चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक विनोद खांडे हमराह स्टॉफ को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला था। बुधवारी बाजार कोरबा के पास का मादक पदार्थ गांजा रखकर मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर में ग्राहक तलाश कर रहा है। मुखबिर से प्राप्त सूचना की तस्वीर मौके पर जाकर किया गया जो आरोपी तारा शुभम पिता चरण दास साकिन पतेरापाली थाना नगरदा जिला शक्ति द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 3 किलो के साथ मोटरसाइकिल को किया गया जप्त। जिसे वैधानिक कार्यवाही उपरांत वजह सबूत में मुताबिक जपती पत्र के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी के विरुद्ध धारा 20 भी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है।
थाना सिविल लाइन रामपुर के द्वारा मुखबिर से सूचना मिली कि राखड डेम के पास नीलगिरी बस्ती रामपुर कोरबा निवासी संतोष दास महंत नामक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने पथर्रीपारा पैदल जा रहा है। इस सूचना के आधार पर उनि सुमनलाल पोया हमराह स्टॉफ के साथ अंधरी दाई मंदिर के पास सी.सी. रोड पथर्रीपारा कोरबा में नीलगिरी बस्ती की ओर से अकेला पैदल आते एक व्यक्ति दिखा, जिसे रोका गया जो पथर्रीपारा की ओर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकडे जो अपने पास हाथ मे एक सफेद रंग का प्लास्टिक का थैला रखा हुआ था। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम संतोष दास महंत पिता स्व. चरण दास महंत उम्र 35 वर्ष साकिन राखड डेम के पास नीलगिरी बस्ती रामपुर कोरबा का होना बताया। गवाहों के समक्ष आरोपी संतोष दास महंत के अधिपत्य में पाये गये एक सफेद रंग के प्लास्टिक के थैला की तलाशी लिये जाने पर उक्त थैला के अन्दर दो अलग अलग पैकेट कुल दो पैकेट भूरे रंग की पैकिंग टैप से पैक किया हुआ मिला, जिसके अन्दर मादक पदार्थ वनस्पति गांजा जैसा भरा हुआ पाया गया। जो गवाहों की मौजूदगी में कार्यवाही किया गया। आरोपी से 1 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सिविल लाईन रामपुर में अप.क्र. 127/2024 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है।
प्रकरण के दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।