कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के पाली स्थित देशी शराब भट्ठी की लूट की घटना को पाली पुलिस ने सुलझा लिया है। तीनों आरोपी थाना कटघोरा क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपी शेरू अंसारी उर्फ बॉबी अंसारी पिता स्व. आजाद अंसारी उम्र 19 साल साकिन बायपास सुर्तरा, अब्दुल असलम पिता अब्दुल असीम उम्र 27 साल साकिन पूंछापारा कटघोरा, विजय तिवारी पिता राकेष तिवारी उम्र 20 साल साकिन पूंछापारा कटघोरा को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।
इस मामले में शराब दुकान के सुपरवाइजर विवेक कुमार डिक्सेना की रिपोर्ट पर पाली थाना में 3 अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 34, 397, 458 IPC के तहत जुर्म दर्ज किया गया था। सुपरवाईजर ने बताया कि 24 अप्रेल को सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक ड्यूटी पर था। वह भाई की शादी होने के कारण दुकान प्रभारी सुकांत पाण्डे से रात्रि 8 बजे अनुमति लेकर चला गया था। देशी मदिरा दुकान में कर्मचारी अनिल कुमार, बृजेश कुमार, सतेन्द्र श्रीवास उपस्थित थे। रात्रि लगभग 09.30 बजे सतेन्द्र श्रीवास ने फोन कर बताया कि देशी मदिरा दुकान का ग्रील आधा खुला था। ग्रील में संकल व ताला लगा था। ग्रील के नीचे से तीन अज्ञात व्यक्ति मदिरा दुकान के अन्दर जबरदस्ती घुस कर बन्दूक नुमा हथियार दिखाकर गाली- गलौच कर कुल बिक्री रकम नगद को जिसमें 500, 200, 100 , 50, 20, 10 रूपये के नोट थे, लूट कर तीनों मोटर सायकल से भाग गये। दुकान प्रभारी सुकांत पाण्डे को मोबाईल से सूचना दिया गया। कुल बिक्री रकम 3 लाख 02 हजार 400 रूपये था।
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में एक टीम गठित किया गया जिसमें थाना पाली एवं सायबर सेल को दिशा प्राप्त हुआ। 28 अप्रेल को थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिंहा को मुखबिर से सूचना मिला कि घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सुतर्रा के आसपास देखा गया है निरीक्षक चमन सिंहा थाना प्रभारी पाली के द्वारा अविलम्ब सूचना तस्दीकी हेतु तत्काल पाली थाना में विषेष टीम गठित कर मुखबिर के बताये मौका स्थल पहुंच कर साइबर सेल टीम कोरबा के साथ घेराबंदी कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 12 बीएन 3396 में सवार एक पतला दुबला व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछने पर शेरू अंसारी उर्फ बाॅबी अंसारी पिता स्व. आजाद अंसारी उम्र 19 साल साकिन बायपास सुतर्रा थाना कटघोरा जिला कोरबा छ.ग. का होना बताया जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करना तथा जल्दी करोडपति बनने के लालच में घटना को अंजाम देना बताया मौके पर मेमोरंडम कथन लिया गया तथा आरोपी के द्वारा पेश करने पर एक घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 बीएन 3396 तथा एक नग अमेरिकन पिस्टल एवं नगदी रकम 60,000/रू (साठ हजार रूपये) समक्ष गवाहों के जप्त किया गया बाद दो अन्य आरोपी का पता तलाश कटघोरा पूंछापारा में किया गया जो भागने के फिराक में थे तत्काल थाना कटघोरा स्टाफ एवं पाली स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी अब्दुल असलम पिता अब्दुल असीम उम्र 27 साल साकिन पूंछापारा कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ.ग.), विजय तिवारी पिता राकेश तिवारी उम्र 20 साल साकिन पूंछापारा कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ.ग.) को पकडा गया जिनके कब्जे से क्रमश: 91000/रू (इक्यानबे हजार) व 38200/रू(अठतीस हजार दौ सौ रूपये) नगदी जप्त किया गया है। कुल नगदी रकम 189200/रू(एक लाख नवासी हजार दौ सौ रूपये) घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक- सीजी 12 बीएन 3396 तथा घटना में प्रयुक्त एक नग अमेरिकन पिस्टल थाना पाली के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक चमन सिंहा, सउनि पुरूषोत्तम सिंह उइके,आषीष साहू, परमालाल, आरक्षक, शैलेन्द्र तंवर,गीतेश देवांगन, अनिल कुर्रे, नारायण कष्यप एवं साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी, चंद्र शेखर पांडेय,गुना राम सिन्हा ,रितेश शर्मा ,सुशील ,डीमन ओगरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।