अब खुले में मांस-मटन की बिक्री पर लगी रोक, नगर निगम ने दी यह चेतावनी…..
रायपुर/प्रथम आवाज न्यूज:- छत्तीसगढ़ में खुले में मांस-मटन बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। रायपुर नगर निगम द्वारा चेतावनी दी गई है कि निर्धारित जगहों के अलावा कहीं मांस मटन बेचने पर आज से कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी दुकानदारों को मांस-मटन को ढककर रखने की भी चेतावनी दी गई है।
निगम प्रशासन की ओर से कहा गया है कि शिकायत मिल रही है कि मांस-मटन का विक्रय कहीं भी किया जा रहा है। जिससे आसपास के क्षेत्र में गंदगी फैल जाती है और वातावरण भी दूषित हो रहा है। मांस – मटन का विक्रय के लिए शहर में जगह निर्धारित की गई है। निर्धारित जगह के अलावा कहीं भी इसे बेचते पाए जाने पर आज से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।