अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप वाहन, हादसे में तीन मजदूरों की मौत, कई लोग घायल, मची चीख-पुकार
रायगढ़/प्रथम आवाज न्यूज: रायगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहाँ सारंगढ़ में मजदूरों से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भूषण था कि मौके पर ही तीन मजदूरों की मौत हो गयी है। जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना सारंगढ़ थाना क्षेत्र के बरमकेला के जंगल के पास हुई है। जहां खैरझिटी गांव के मजदूर पिकअप वाहन में सवार होकर सारंगढ़ के बरमकेला जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद लोगों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव राहत कार्य शुरू किया गया।
बताया जा रहा है कि सभी एक ही गाँव के रहने वाले थे। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गयी है. जबकि 20 लोग घायल है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को रायगढ़ रेफर किया गया है. बताया जा रहा है तेज रफ़्तार के कारण हादसा हुआ है। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।