अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरे बाइक सवार, हालत गंभीर
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले सर्वमंगला-कुसमुण्डा मार्ग पर शनिवार शाम एक सड़क हादसा हो गया। जहां बाइक सवार दो युवक बरमपुर के आगे उड़िया बस्ती के पास निर्माणाधीन नहर पुल से नीचे गिर गए। इस घटना में दोनों युवक घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों व राहगीरों ने मिलकर उन्हें बाहर निकाला गया, और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

बताया गया कि दोनों युवक स्थानीय है, जो बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए निकले थे। नहर पुल से गुजरते समय उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हो गया। गनीमत की बात यह रही कि नहर का गेट बंद होने से पानी कम था और वे पत्थरों पर नहीं गिरे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।